मिजोरम विधानसभा चुनाव में 7 नवंबर को पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं में वोट डालने को लेकर ज्यादा उत्साह दिखा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने सभी 11 जिलों से अंतिम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मंगलवार को हुए शांतिपूर्ण मिजोरम विधानसभा चुनाव में कुल 8.57 लाख मतदाताओं में से लगभग 80.66 प्रतिशत (6,87,334) ने 174 उम्मीदवारों (16 महिला उम्मीदवार सहित) की किस्मत का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहाड़ी राज्य में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 81.25 था जबकि 80.04 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
ईसाई बहुल मिजोरम में महिलाएं हमेशा पुरुष मतदाताओं से आगे रहती हैं। राज्य की गत 4 अक्टूबर को प्रकाशित अद्यतन मतदाता सूची में कुल 8,57,063 मतदाता हैं जिनमें 51.22 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।
मतदाता सूची में कुल 4,39,026 महिलाएं और 4,13,062 पुरुष हैं।
मिजोरम के 11 जिलों में से केवल ममित जिले के अल्पसंख्यक समुदाय में पुरुष मतदाताओं (32,723) की संख्या उनकी महिला मतदाताओं (32,064) से अधिक है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS