तमिलनाडु वन विभाग ने कुछ सोशल मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि जंगली हाथी एरीकोम्बन मर चुका है।
विभाग ने कहा कि इडुक्की के वन क्षेत्र से पकड़ेे गए और जून 2023 में तिरुनेलवेली में कलाकड़ मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व (केएमटीआर) के कम्बम क्षेत्र में स्थानांतरित हाथी स्वस्थ है।
केएमटीआर के वन संरक्षक और फील्ड निदेशक मारीमुथु ने अरीकोम्बन की हाथी की मौत के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि ये खबरें दुर्भावनापूर्ण और झूठी हैं।
वन संरक्षक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टस्कर को केएमटीआर में छोड़ा गया था और यह देखा गया है कि यह ऊपरी कोडयार बांध क्षेत्र में अच्छी तरह से बस गया है।
बयान में आगे कहा गया है कि अरीकोम्बन को मानव बस्तियों से दूर देखा गया है।
बयान में यह भी कहा गया है कि टस्कर पर लगे रेडियो कॉलर से प्राप्त संकेतों के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS