टाइगर 3 में हमने एलिट आर्मी के हथियारों का इस्तेमाल किया : मनीष शर्मा

टाइगर 3 में हमने एलिट आर्मी के हथियारों का इस्तेमाल किया : मनीष शर्मा

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 09 Nov 2023, 06:15:01 PM
hindi-weve-trived-to-ue-weapon-ued-by-elite-armie-of-the-world-in-tiger-3-maneeh-harma--202311091415

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

मुंबई:   सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर 3 के निर्देशक मनीष शर्मा ने खुलासा किया कि फिल्‍म में दुनिया भर की एलिट आर्मी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार शामिल हैं।

मनीष ने कहा, “जब हम यह फिल्म बना रहे थे तो हमारे दिमाग में एक चीज का पैमाना था। हमने एक ही एक्शन सीक्वेंस में कई टैंक, हेलिकॉप्टर, बंदूकें, बैलिस्टिक मिसाइल, बज़ूका, लाखों गोलियों और इससे भी अधिक का उपयोग किया है।

उन्‍होंने कहा, “इस धमाकेदार टाइगर मोमेंट का आनंद लेते हुए हमने दुनिया की विशिष्ट सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों का उपयोग करने का प्रयास किया। यह पागलपन भरा, बड़ा और शानदार है, लेकिन यह बहुत वास्तविक भी है।

निर्देशक ने आगे कहा, हम ऐसे एक्शन सीक्वेंस बनाना चाहते थे जिनके बारे में लोग बात करना बंद नहीं कर सकें।

जब आप देखेंगे कि सलमान खान उर्फ टाइगर का मुकाबला किससे है तो मुझे लगता है कि आप समझ जाएंगे कि कार्रवाई के लिए हमारी महत्वाकांक्षाएं कितनी ऊंची थी।

मुझे उम्मीद है कि इस तरह के सीक्वेंस दर्शकों को रविवार को बड़े पर्दे पर हमारा एक्शन तमाशा देखने पर अपनी सीटों से बांधे रखेंगे।

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, टाइगर 3 इस दिवाली 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 09 Nov 2023, 06:15:01 PM