Advertisment

अगर संजय लीला भंसाली रागा फ्यूजन की परफॉर्मेंस को देखते, तो साइन जरुर करते : विशाल ददलानी

अगर संजय लीला भंसाली रागा फ्यूजन की परफॉर्मेंस को देखते, तो साइन जरुर करते : विशाल ददलानी

author-image
IANS
New Update
hindi-vihal-dadlani-on-igt-10-if-lb-ee-thi-hed-collaborate-with-raaga-fuion--20230929170605-20230929

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे। उन्होंने आंखों की गुस्ताखियां गाने पर वाइब्रेंट सिंगिंग ग्रुप रागा फ्यूजन के परफॉर्मेंस की जमकर सराहना की।

टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट : पार्टी स्पेशल एपिसोड में टॉप 11 कंटेस्टेंट्स के साथ वीकेंड के लिए तैयारी कर रहा है। इस पार्टी ऑफ टैलेंट में मस्ती और ग्लैमर का तड़का लेकर आएंगी सिंगर नेहा कक्कड़ और इंडियन आइडल 14 के जाने-माने जज पैनल, कुमार शानू और विशाल ददलानी।

वाइब्रेंट सिंगिंग ग्रुप रागा फ्यूजन ने आंखों की गुस्ताखियां पर परफॉर्म किया। इस परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए विशाल ने कहा, मुझे यकीन है कि इस साल दुनिया आपके बारे में सुनेगी। अगर संजय लीला भंसाली (एसएलबी) ने यह परफॉर्मेंस देखा होता, तो वह निस्संदेह रागा फ्यूजन के साथ सहयोग करते। आप चारों ने ऐसा परफॉर्म किया, जिसके लिए आम तौर पर पूरे ऑर्केस्ट्रा की आवश्यकता होती है।

उन्होंने आगे कहा, अजय, आपकी आवाज इनक्रेडिबल है। एक बैंड के रूप में, आपकी म्यूजिक क्रिएटिविटी यूनिक है। मैंने पहले कभी केवल एक लाइन सुनकर खड़े होकर अभिनंदन नहीं किया है। बांसुरी बजाने से लेकर बोतल तक का सहज ट्रांजिशनप्रभावशाली था।

विशाल ने कहा, रागा फ्यूजन, आप मुझे और शानू दा दोनों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे और यह कोई आसान उपलब्धि नहीं है। आपकी प्रतिभा खुद बोलती है।

जज किरण खेर ने कहा, आप अपने परफॉर्मेंस से जो माहौल बनाते हैं वह वास्तव में शानदार है। यह मुझे बेहद गर्व महसूस कराता है कि इंडियाज गॉट टैलेंट लगातार ऐसे प्रतिभाशाली बैंड को सुर्खियों में लाता है।

इंडियाज गॉट टैलेंट सोनी पर प्रसारित होता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment