(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
मुंबई:
एक्ट्रेस ने कहा, मैं इस साल लंदन में दिवाली मनाऊंगी! हर साल मैं पूजा का हिस्सा बनकर, अपने लोगों के साथ दीये जलाकर और घर में बने स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाकर अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट करती हूं।
लेकिन शूटिंग के सिलसिले में घर से दूर रहने के कारण वाणी को इस बार अपनों के साथ दिवाली मनाने की पलों को याद आएगी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, जब भी मैंने मुंबई में त्योहार मनाया है तो मेरे दोस्तों ने इसे हमेशा मेरे लिए खास बनाया है। हालांकि इस साल मैं घर के उत्सव के उत्साह से दूर हूं और मुझे पहले से ही अपने परिवार और दोस्तों की बहुत याद आ रही है। इस साल, मैं अपनी आने वाली फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ दिवाली मनाऊंगी। मैं कुछ पारंपरिक भारतीय खाना खाऊंगी और जश्न में डूब जाऊंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, वाणी कपूर दो अलग-अलग प्रोजेक्ट्स सर्वगुण संपन्न, और क्राइम थ्रिलर मंडला मर्डर्स में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.