Advertisment

मेरे लिए फैशन का मतलब कंफर्टेबल महसूस करना है : श्वेता त्रिपाठी

मेरे लिए फैशन का मतलब कंफर्टेबल महसूस करना है : श्वेता त्रिपाठी

author-image
IANS
New Update
hindi-utainable-undari-hweta-tripathi-fahion-need-to-make-me-feel-me--20240525092106-20240525102123

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर डिजाइनर पायल प्रताप के आउटफिट में कई फोटोज शेयर की और कहा कि उनके लिए फैशन खुद को कंफर्टेबल महसूस करना है।

फोटोज में श्वेता को नेवी ब्लू कलर के एंटी-फिट आउटफिट में देखा जा सकता है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की जैकेट पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और ग्रीन स्टिलेटोज से पूरा किया।

उन्होंने कहा, एक कलाकार होने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि अन्य आर्टिस्ट व डिजाइनर्स से मिलना। मैंने अपने दिल्ली के एक इंटरव्यू के लिए पायल प्रताप की डिजाइन की गई आउटफिट पहनी और उसमें बिल्कुल कंफर्टेबल महसूस किया।

एक्ट्रेस ने फैशन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि फैशन का मतलब यह है कि कुछ ऐसा पहनना, जिसमें आप अनकंफर्टेबल हों, लेकिन, आपको बाहर से कंफर्टेबल होने का दिखावा करना पड़े। मेरे लिए, फैशन कुछ ऐसा है, जिसमें मुझे राहत महसूस हो। आपके लिए फैशन क्या है?

फिल्मों की बात करें तो श्वेता को विपुल मेहता द्वारा निर्देशित 2023 की कॉमेडी फिल्म कंजूस मक्खीचूस में देखा गया था।

इस फिल्म में उन्होंने कुणाल खेमू की पत्नी का किरदार निभाया था। यह लोकप्रिय गुजराती सीरियल सजन रे झूठ मत बोलो पर आधारित है।

श्वेता को विजय वर्मा, सीमा बिस्वास और यशपाल शर्मा के साथ 2023 की क्राइम ड्रामा सीरीज कालकूट में भी देखा गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment