केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक चलने वाले रबी सीजन के लिए 22 हजार करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने डीएपी पर 4,500 रुपये प्रति टन की अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी है।
सब्सिडी की नई दरें इस प्रकार हैं: नाइट्रोजन उर्वरक पर 47.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फास्फोरस उर्वरक पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश उर्वरक पर यह 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम है और सल्फर उर्वरक पर यह 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS