logo-image

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अनिवार्य सैन्य सेवा के तहत भर्ती सिपाहियों को हटाने के दिए आदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अनिवार्य सैन्य सेवा के तहत भर्ती सिपाहियों को हटाने के दिए आदेश

Updated on: 08 Mar 2024, 11:35 AM

कीव:

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने अनिवार्य सैन्य सेवा के सिपाहियों को सेवामुक्त करने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राष्ट्रपति की वेबसाइट पर गुरुवार को प्रकाशित आदेश का हवाला देते हुए बताया कि मार्शल लॉ के कारण कार्यकाल बढ़ाए गए सैनिक अप्रैल और मई में देश के सैन्य रिजर्व में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा, रक्षा कार्यों के संदर्भ में लोगों को बदलने के लिए अप्रैल से सिपाहियों को रिजर्व में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुछ सिपाहियों ने पहले ही रक्षा बलों में सेवा देने के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.