यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसएसयू) ने देश की सेना के विशेष संचालन बलों और मानव रहित प्रणाली बलों के साथ मिलकर रूस के क्रास्नोदार क्राय में स्लावयांस्क-ऑन-क्यूबन तेल रिफाइनरी पर ड्रोन से हमला किया है। एसएसयू के एक मीडिया सूत्र ने कहा कि हमला 16 और 17 मार्च के बीच की रात हुआ।
यूक्रेनस्का प्रावदा की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने संकेत दिया कि हमला सफल रहा क्योंकि वायुमंडलीय डिस्टिलेशन टावरों के पास बड़े पैमाने पर आग लगने की सूचना मिली है, जो हमले के प्राथमिक लक्ष्य थे।
सूत्र ने बताया कि एसएसयू ड्रोन ने हाल ही में रूस में 12 तेल रिफाइनरियों पर सफलतापूर्वक हमला किया है।
रूस के क्रास्नोदार क्राय में 16 और 17 मार्च की बीच की रात को स्लावयांस्क-ऑन-क्यूबन के निवासियों ने शहर की तेल रिफाइनरी में विस्फोट और आग लगने की सूचना दी।
रूसी सेना ने ड्रोन हमले की पुष्टि की, लेकिन दावा किया कि ड्रोन नष्ट कर दिए गए थे, हालांकि ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में ड्रोन हमलों का पता चल रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS