यूक्रेनी वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशुक ने कहा है कि यूक्रेनी सेना ने एक और रूसी ए-50 निगरानी विमान को मार गिराया है।
ओलेशुक ने शुक्रवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, मैं यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय और इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले सभी लोगों का आभारी हूं।
ओलेशुक ने कहा, यूक्रेनी सेना अपना काम जारी रखे हुए है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय ने एक बयान में कहा कि विमान को रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में येयस्क शहर के पास मार गिराया गया।
पिछले महीने, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के तत्कालीन मुख्य कमांडर वालेरी ज़ालुज़नी ने कहा था कि यूक्रेनी वायु सेना ने आज़ोव सागर के करीब एक क्षेत्र में एक रूसी ए -50 विमान को नष्ट कर दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS