पाकिस्तान के पेशावर के बोर्ड बाजार में रविवार सुबह हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, घायल को खैबर टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया।
रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि प्रारंभिक और अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोटक इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में लगाए गए थे।
बचाव अधिकारी ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है। बचाव अभियान जारी है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS