काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में एक मिनी बस में विस्फोट हो गया। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से कहा, सभी मृतक यहीं के नागरिक हैं। वहीं विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उनका कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 6.30 बजे एक मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कई लोग हताहत हुए। किसी समूह या व्यक्ति ने जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS