पंजाब पुलिस ने बुधवार को ड्रग तस्करी रैकेट के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7 किलो हेरोइन और हथियार भी बरामद किया गया है।
पंजाब पुलिस की ड्रग तस्करों के खिलाफ ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान से हो रहा था और इस कार्रवाई से सीमा पार बैठे तस्करों को गहरा झटका लगा है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, जांच में पाकिस्तानी लिंक का पता चला है।
पकड़े गए संदिग्धों के पास से पांच पिस्तौल, कारतूस और मैगजीन बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस ने शस्त्र अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।
बता दें कि दो दिन पहले पंजाब पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया था, जो मध्य प्रदेश से एक कंटेनर ट्रक में 210 बैगों में पैक 4,100 किलोग्राम पोस्ता भूसी ले जा रहा था। पुलिस ने पोस्ता भूसी को जब्त कर लिया।
डीजीपी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बठिंडा की काउंटर इंटेलिजेंस की पुलिस टीमों ने जिला पुलिस के साथ मिलकर नाका लगाया था।
इसके बाद संदिग्ध कंटेनर ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने 210 बैग जब्त किए, जिनमें 41 क्विंटल चूरा पोस्त भरा हुआ था। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को पता चला है कि यह खेप जालंधर, मोगा और फिरोजपुर जिलों में पहुंचाई जानी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS