कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में जय श्री राम के नारे लगाने वाले कार सवार तीन युवकों पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
घटना राज्य की राजधानी के विद्यारण्यपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। उत्तर-पूर्व के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीसीपी ने कहा, कार में झंडे लिए यात्रा कर रहे युवकों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे। आरोपियों ने गाड़ी रोकी और हंगामा किया। कार सवार युवकों के साथ भी मारपीट की गई। इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवकों पर हमला करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित रामनवमी मनाकर लौट रहे थे तभी उन पर हमला किया गया। पीड़ितों की पहचान विनायक, राहुल और पवन के रूप में हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS