Advertisment

यूजर्स का डेटा शेयर करने के मस्क के दावे पर व्हाट्सएप चीफ बोले, ये सही नहीं है

यूजर्स का डेटा शेयर करने के मस्क के दावे पर व्हाट्सएप चीफ बोले, ये सही नहीं है

author-image
IANS
New Update
hindi-thi-i-not-correct-whatapp-head-on-muk-claim-on-meta-haring-uer-data--20240528120905-2024052814

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

व्हाट्सएप चीफ विल कैथकार्ट ने मंगलवार को यूजर्स का डेटा शेयर करने के एलन मस्क के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ये जानकारी बिल्कुल गलत है।

बता दें, पिछले हफ्ते मस्क की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर की गई एक पोस्ट में लिखा गया था कि व्हाट्सएप हर रात अपने यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है, लेकिन लोग अभी भी ये सोचते हैं कि ये पूरी तरह से एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है।

व्हाट्सएप प्रमुख की ओर से इस दावे का पूरी खंडन किया गया है। उसने मस्क की आलोचना करते हुए कि उनका दावा पूरी तरह से गलत है।

कैथकार्ट ने कहा, कई लोगों की ओर से ऐसा पहले भी कहा जा चुका है, लेकिन मैं आप सभी को दोबारा बताना चाहता हूं कि ये जानकारी सही नहीं हैं। हम यूजर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लेते हैं और इस वजह से हम सभी मैसेज को एंड-टू-एंड इंक्रिप्ट करते हैं। हर रात वे सभी मैसेज हमारे पास नहीं आते हैं।

आगे कैथकार्ट ने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि अगर आप अपने मैसेज का बैकअप करना चाहते हैं तो आप अपने क्लाउड प्रदाता की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी आपको एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन मिलेगा।

कई सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कैथकार्ट की पोस्ट का जवाब दिया गया। एक यूजर ने लिखा कि मस्क ने मैसेज के बारे में कुछ नहीं कहा है, वे तो सिर्फ डेटा के बारे में कह रहे थे।

यूजर ने लिखा, मस्क ने यूजर्स के डेटा के बारे में कहा था। उन्होंने मैसेज को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अन्य यूजर्स ने कहा, मेटा के डेटा एक्सपोर्ट करने को लेकर पोस्ट था। मेटा, टेलीकॉम सेवा प्रोवाइडर की तरह सूचना एकत्रित करता है और विल कंटेंट के बारे में बात कर रहे हैं। ये बयान बिना किसी दिशा वाला लग रहा है और यह मेटा के काम करने का तरीका है।

एक अन्य यूजर्स ने लिखा, आप गुमराह कर रहे हैं। ये यूजर्स के डेटा के बारे में है जिसमें मेटाडेटा शामिल है, न कि मैसेज।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment