logo-image

भीड़ से निपटने के लिए राम मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाया गया

भीड़ से निपटने के लिए राम मंदिर में दर्शन का समय बढ़ाया गया

Updated on: 24 Jan 2024, 09:45 AM

अयोध्या:

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है।

अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पहले यह समय शाम सात बजे तक ही था।

सुबह की पाली में दर्शन सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक होंगे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, करीब पांच लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है।

अयोध्या जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 10-15 दिन बाद अयोध्या आएं और रामलला के दर्शन करें।

गौरतलब है कि आठ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद भी स्थिति पर नजर रखने के लिए अयोध्या में ही डेरा डाले हुए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.