श्रीलंका में ट्रांसमिशन लाइन में खराबी के चलते देश भर में बिजली गुल हो गई है। देश के बिजली आपूर्तिकर्ता ने यह जानकारी दी।
देश के बिजली आपूर्तिकर्ता सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) ने कहा कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति बहाल करने में कुछ घंटे लगेंगे।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है।
शनिवार शाम करीब पांच बजे बिजली गुल हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS