Advertisment

राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन की मौत, कई दिनों से था बीमार

राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन की मौत, कई दिनों से था बीमार

author-image
IANS
New Update
hindi-releaed-convict-in-rajiv-gandhi-aaination-cae-hanthan-die--20240228110006-20240228135028

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन उर्फ ​​सुथेंथिराजा ने बुधवार को चेन्नई स्थित राजीव गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अस्पताल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वह क्रिप्टोजेनिक सिरोसिस बीमारी से जूझ रहा था, उसे गत 27 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया।

संथन को निचली अदालत ने मृत्यु की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में इसे उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया था।

गौरतलब है कि जेल में 32 साल से अधिक समय बिताने के बाद संथन को नलिनी श्रीहरन, श्रीहरन उर्फ ​​मुरुगन, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और जयकुमार के साथ अलग-अलग जेलों से रिहा किया गया था।

उसे त्रिची सेंट्रल जेल परिसर में मुरुगन, जयकुमार और रॉबर्ट पायस के साथ रखा गया था।

विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने बीते 23 फरवरी को संथन को श्रीलंका से लाने का निर्देश जारी किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment