Advertisment

जीक्यू मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग इंडियंस के रेड कार्पेट पर उतरे राजकुमार राव, नयनतारा समेत कई स्टार्स

जीक्यू मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग इंडियंस के रेड कार्पेट पर उतरे राजकुमार राव, नयनतारा समेत कई स्टार्स

author-image
IANS
New Update
hindi-rajkummar-rao-khuhi-kapoor-nayanthara-add-parkle-to-gq-mot-influential-young-indian-red-carpet

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जीक्यू मोस्ट इन्फ्लुएंशियल यंग इंडियंस इवेंट में राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, नयनतारा, नव्या नवेली नंदा और खुशी कपूर सहित कई सितारे रेड कार्पेट पर उतरे।

राजकुमार व्हाइट शर्ट के साथ क्लासिक ब्लैक सूट में काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे, जबकि टाइगर श्रॉफ ब्लू सूट के साथ स्ट्रिप पैंट में स्टाइलिश दिखे और सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया।

इवेंट में एक्ट्रेस नयनतारा ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन गाउन पहनकर पहुंची, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं खुशी विंटेज स्टाइल ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड आउटफिट में नजर आयीं।

भाई-बहन की जोड़ी अगस्त्य और नव्या भी इवेंट में पहुंचे। अगस्त्य ब्लैक सूट में और नव्या व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही थीं।

एक्टर वरुण धवन ने नेवी ब्लू सूट, सान्या मल्होत्रा ने डेनिम एंटी-फिट ड्रेस और पलक तिवारी ने कलरफुल शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी।

भाभी मीरा कपूर, जिन्होंने साइड ट्रेल वाली ब्राइट ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी, ने रेड कार्पेट पर अपने देवर ईशान कपूर के साथ पोज दिया।

इस इवेंट में देखे गए अन्य स्टार्स में अली फजल, ऋचा चड्ढा, कुणाल खेमू, अक्षय ओबेरॉय, ताहिर राज भसीन, सनी सिंह, शेफ रणवीर बरार, मन्नारा चोपड़ा और कुब्रा सैत जैसे नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment