एक्टर आर. माधवन ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट किया और कहा कि उन्हें मताधिकार का इस्तेमाल करने पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
एक्टर ने एक्स पर अपना और अपनी पत्नी सरिता का एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में एक्टर कह रहे हैं, जिम्मेदारी पूरी की हमने... हमने वोट किया और मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। आप भी वोट कीजिए, ताकि आप बाद में पछतावा महसूस न करें।
उन्होंने आगे कहा, अगर आप वोट नहीं करोगे तो इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, जितनी चीजों की शिकायतें आप कर रहे हो उसकी जिम्मेदारी आप ही होंगे। जाइए वोट करिए।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसमें मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल भी शामिल हैं।
कई बॉलीवुड हस्तियां जैसे महेश भट्ट, अक्षय कुमार, विद्या बालन, नाना पाटेकर, शाहिद कपूर और फरहान अख्तर पहले ही अपना वोट डाल चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS