Advertisment

शादी के बाद पति पुलकित ने पहली रसोई की रस्म में बनाया हलवा, कृति खरबंदा ने शेयर की तस्वीरें

शादी के बाद पति पुलकित ने पहली रसोई की रस्म में बनाया हलवा, कृति खरबंदा ने शेयर की तस्वीरें

author-image
IANS
New Update
hindi-pulkit-make-halwa-for-firt-time-wife-kriti-ay-he-ha-fallen-in-love-all-over-again--20240329122

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने पति व एक्टर पुलकित सम्राट की शादी के बाद पहली रसोई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में वह हलवा बनाते दिख रहे हैं।

कृति ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ग्रीन फ्लैग अलर्ट! कल कुछ बड़ा हुआ और मैं फिर से प्यार में पड़ गई। मुझे सोचा नहीं था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन फिर भी ये हुआ। कल पुलकित की पहली रसोई हुई। मैं किचन में गई और देखा कि वह हलवा बना रहा है।

कृति ने कहा: मैंने उनसे पूछा कि वह क्या कर रहे हैं और उन्होंने कहा हलवा बना रहा हूं, ये मेरी पहली रसोई है। मैं उनपर हंसने लगी और उन्हें बताया कि पहली रसोई लड़की की होती है बेबी। जिसपर उन्होंने कहा, ये बहुत फालतू बात है। हम दोनों ने तय किया था कि इस रिश्ते में हम दोनों बराबर जिम्मेदारी निभाएंगे।

आपने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया, मैं बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए खाना बनाऊंगा। सिंपल! उन्होंने सिंपल शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने सिंपल तरीके से सब कुछ बदल दिया।

इसके बाद कृति ने अपने पति को धन्यवाद दिया।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, तू सब्र का फल है बेबी, सबसे मीठा! इसके बाद उन्होंने नजरबट्टू के इमोजी के साथ थू-थू-थू लिखा।

बता दें कि कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने 15 मार्च को शादी की ली। वे अपने रिश्ते के बारे में बात करने से कभी नहीं कतराते और अक्सर उन्हें इवेंट्स, डिनर डेट और छुट्टियां मनाते हुए एक साथ देखा जाता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment