टीएमसी नेता ने राम मंदिर को बताया अपवित्र, मचा सियासी बवाल

टीएमसी नेता ने राम मंदिर को बताया अपवित्र, मचा सियासी बवाल

टीएमसी नेता ने राम मंदिर को बताया अपवित्र, मचा सियासी बवाल

author-image
IANS
New Update
hindi-political-lugfet-erupt-in-bengal-over-tmc-legilator-controverial-comment-about-ram-mandir--202

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पश्चिम बंगाल में तारकेश्वर से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हारे के एक बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। इस बयान में वो राम मंदिर को अपवित्र और दिखावटी बता रहे हैं। उनका एक वीडियो भी सामने आया है।

Advertisment

वीडियो में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिन्हारे कह रहे हैं, मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी हिंदू को राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाना चाहिए। मेरे हिसाब से यह एक अपवित्र जगह है। यहां सब कुछ दिखावटी है।

वहीं, सिन्हारे के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे, जिन्होंने ऐसा बयान देकर सभी हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है।

नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अपने बयान में कहा, यह टीएमसी नेताओं का असली चरित्र है। अब हिंदुओं पर हमला करने की ढिठाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसलिए अब ये लोग भगवान राम के पवित्र मंदिर को अपवित्र बता रहे हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया।

विधायक होने के साथ-साथ सिन्हारे आरामबाग संगठनात्मक जिला प्रमुख भी हैं।

वहीं, आईएएनएस द्वारा बार-बार सवाल किए जाने के बावजूद भी सिन्हारे ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment