जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिसकर्मी की राइफल से दुर्घटनावश गोली चल गई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, जिले के अरिगाम गांव में पुलिसकर्मी की राइफल से गोली चल गई, इससे वह घायल हो गया। हादसे के समय पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था।
पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS