प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहुंचे। एयरपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के लिए रेड कार्पेट भी बिछाया गया।
विदेश मंत्रालय ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने 22-23 मार्च तक भूटान की अपनी राजकीय यात्रा शुरू की है। पारो एयरपोर्ट पर भूटान पीएम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी थिम्पू में एक अत्याधुनिक ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यह अस्पताल भारत सरकार की मदद से बना है।
पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से भी मिलेंगे।
पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और सरकार की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर जोर देने के अनुरूप है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS