प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को साइमन हैरिस को आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, आयरलैंड के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर साइमन हैरिस को बधाई। हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को ज्यादा से ज्यादा महत्व देते हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास पर आधारित हैं। भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।
साइमन हैरिस को मंगलवार को औपचारिक रूप से आयरलैंड का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। हैरिस ने लियो वराडकर की जगह ली, जिन्होंने पिछले महीने व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS