Advertisment

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद पेटीएम के शेयरों में उछाल

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद पेटीएम के शेयरों में उछाल

author-image
IANS
New Update
hindi-paytm-hare-price-ee-poitive-momentum-a-firm-announce-q1-fy25-reult--20240719133905-20240719164

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ऐसे समय में जब प्रौद्योगिकी क्षेत्र की ज्यादातर बड़ी घरेलू कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख रहा, पेटीएम ब्रांड की प्रवर्तक कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन्स के शेयरों में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद तेजी देखी गई।

एनएसई पर शुक्रवार को बाजार बंद होते समय पेटीएम के शेयर 2.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 455.90 रुपये पर रहे। इससे पहले गुरुवार को इसके शेयर 445.30 रुपये पर बंद हुए थे।

वहीं, प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वन 97 कम्युनिकेशन जैसी कंपनी जोमैटो के शेयर 0.26 प्रतिशत और पीबी फिनटेक के शेयर 3.75 प्रतिशत गिरकर क्रमशः 220.05 रुपये और 1400.10 रुपये प्रति शेयर पर आ गये।

पेटीएम ने शुक्रवार को वित्तीय परिणाम जारी किये। पहली तिमाही में उसका परिचालन से प्राप्त राजस्व 1,502 करोड़ रुपये रहा। ईबीआईटीडीए के मामले में उसे 792 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जबकि शुद्ध नुकसान 840 करोड़ रुपये रहा।

हालिया बाधाओं का पूर्ण वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में दिखा।

कंपनी ने कहा है कि लागत कम करने पर जारी फोकस के साथ जीएमवी, व्यापारियों को दोबारा जोड़ने और प्लेटफॉर्म से जुड़े व्यापारियों की संख्या बढ़ने से राजस्व तथा लाभ में सुधार होगा।

कंपनी ने व्यापारियों को दोबारा जोड़ने और नये व्यापारियों को प्लेटफॉर्म पर लाने का काम तेज कर दिया है। इससे व्यापारी सब्सक्राइबरों की संख्या बढ़कर 1.09 करोड़ पर पहुंच गई है। नये जुड़ने वाले व्यापारियों की संख्या और जीएमवी एक बार फिर जनवरी के स्तर पर पहुंच गई है। कुल ग्राहकों की संख्या 7.8 करोड़ पर स्थिर हो गई है। प्रति ग्राहक जीएमवी में वृद्धि हुई है।

कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है। उसके पास 8,108 करोड़ रुपये की नकदी है। उसके पास पेपे कॉर्पोरेशन में शेयर अधिग्रहण अधिकार (5.4 प्रतिशत शेयर के लिए जिसे वह एक बार में खरीद सकती है) भी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment