संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के पांचवें आरोपी और कथित मास्टरमाइंड ललित झा को गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, झा ने कथित तौर पर घटना से एक दिन पहले मंगलवार को गुरुग्राम में एक गुप्त बैठक की थी।
एक सूत्र ने कहा, ललित झा ने जल्दबाजी में भागने से पहले अपनी योजना को अंजाम देने से ठीक पहले व्यक्तिगत रूप से चारों आरोपियों के मोबाइल फोन ले लिए।
उसने संसद के बाहर दो आरोपियों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी बनाया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS