यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12292) के वातानुकूलित कोच के यात्रियों ने मंगलवार को शिकायत की कि वो जब रात को सो रहे थे, तो उनका कीमती सामान लूट लिया गया।
यात्रियों ने तमिलनाडु के धर्मपुरी पुलिस स्टेशन और रेलवे पुलिस में अपनी शिकायत में कहा कि चोरी सुबह के समय सलेम और धर्मपुरी के बीच हुई।
कर्नाटक के यशवंतपुर से ट्रेन में चढ़े और केरल के कन्नूर जाने वाले यात्री नौफल ने कहा कि तीन एसी कोचों में लगभग 20 यात्रियों ने अपना कीमती सामान खो दिया है।
शिकायतों के मुताबिक, मोबाइल फोन और पर्स भी लूट लिए गए।
धर्मपुरी पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS