Advertisment

22 दिन में 3.86 लाख भक्तों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

22 दिन में 3.86 लाख भक्तों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

author-image
IANS
New Update
hindi-over-386-lakh-perform-amarnath-yatra-in-22-day--20240721084506-20240721095742

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रविवार को 3,113 यात्रियों का जत्था जम्मू से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले 22 दिन में 3.86 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा मंदिर के अंदर दर्शन किए हैं। शनिवार को 11 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।

अधिकारियों ने कहा, “आज 3,113 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। उनकी सुरक्षा में सुरक्षा बलों की दो टीमें भी तैनात हैं। पहला काफिला सुबह 2:56 बजे 48 वाहनों में 1,153 तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। दूसरा काफिला सुबह 3:41 बजे 75 वाहनों में 1,960 तीर्थयात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। दोनों काफिलों के रविवार दोपहर से पहले घाटी पहुंचने की उम्मीद है।

दरअसल, गुफा मंदिर में एक बर्फ की संरचना है, जो चंद्रमा की कलाओं के साथ घटती-बढ़ती रहती है। भक्तों का मानना ​​है कि यह बर्फ की संरचना भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है। अमरनाथ गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

भक्त यहां पहुंचने के लिए दक्षिण कश्मीर स्थित पहलगाम मार्ग या उत्तर कश्मीर में बालटाल मार्ग से सफर करते हैं। पहलगाम-गुफा से मंदिर की दूरी 48 किमी लंबी है और तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचने में चार-पांच दिन लगते हैं। बालटाल-गुफा से मंदिर की दूरी 14 किमी लंबी है और तीर्थयात्रियों को दर्शन कर आधार शिविर में लौटने में एक दिन का समय लगता है।

बता दें कि इस साल यात्रा लगभग 52 दिन बाद यानी 29 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन के साथ संपन्न होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment