Advertisment

वनप्लस नॉर्ड सीई4 शानदार फीचर्स के साथ भारत में आया

वनप्लस नॉर्ड सीई4 शानदार फीचर्स के साथ भारत में आया

author-image
IANS
New Update
hindi-oneplu-nord-ce4-arrive-in-india-with-triking-feature--20240401190901-20240401194443

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्‍लोबल टेक्‍नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने सोमवार को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 8 जीबी रैम के साथ नॉर्ड सीई4 स्मार्टफोन लॉन्च किया।

6.7 इंच डिवाइस, 24,999 रुपये से शुरू होती है और 4 अप्रैल से दो रंगों (डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल) में उपलब्ध है, इसमें 5,500एमएएच की बैटरी है जो 100वाट सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 29 मिनट में 1-100 फीसदी तक जा सकती है।

नॉर्ड सीई4 (8+128जीबी वेरिएंट) 24,999 रुपये में और 8+256जीबी वेरिएंट 26,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

कंपनी के अनुसार, 120हर्ट्ज फ्लुइड एएमओएलईडी डिस्प्ले वाला वनप्लस नॉर्ड सीई4 आपके चार्जिंग साइकिल को लर्न करेगा और इसकी बैटरी को दुरुस्‍त रखेेेगा। इसमें रातभर इसकी चार्जिंग गति को धीमा करना भी शामिल है।

आप जो भी रंग चुनें, वनप्लस नॉर्ड सीई4 पहले से कहीं ज्‍यादा समय तक आकर्षक दिखता रहेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment