logo-image

पुतिन ने यूक्रेन में सेना की तैनाती के खिलाफ नाटो को दी विश्व युद्ध की चेतावनी

पुतिन ने यूक्रेन में सेना की तैनाती के खिलाफ नाटो को दी विश्व युद्ध की चेतावनी

Updated on: 18 Mar 2024, 01:00 PM

मॉस्को:

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके इस कदम से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है।

राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सोमवार तड़के अपने समर्थकों और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह कोई रहस्य नहीं है कि नाटो देशों के लड़ाके यूक्रेन में मौजूद हैं।

पुतिन ने कहा कि मॉस्को अमेरिका के नेतृत्व में नाटो द्वारा यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजने से अच्छी तरह वाकिफ है।

रूसी मीडिया ने उनके हवाले से कहा, हम फ्रेंच और अंग्रेजी दोनों भाषण सुनते हैं। इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रूस चाहता है कि फ्रांस संघर्ष को न बढ़ाए, बल्कि इसका शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.