Advertisment

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया को छठे वनडे विश्व कप खिताब के लिए दी बधाई

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया को छठे वनडे विश्व कप खिताब के लिए दी बधाई

author-image
IANS
New Update
hindi-on-the-mot-important-day-they-played-better-cricket-achin-congratulate-autralia-for-their-ixth

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने की बधाई दी और टूर्नामेंट में उनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए भारतीय टीम को एक खास संदेश भी दिया।

भारत ने घरेलू सरजमीं पर फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार 10 मैच जीते। लेकिन, फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाकबले में ऑस्ट्रलिया ने अपना छठा विश्व कप खिताब जीता।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के बेहतर क्रिकेट प्रदर्शन को स्वीकार किया। साथ ही मेन इन ब्लू की भी प्रशंसा की।

सचिन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को छठी विश्व कप जीत पर बधाई। सबसे बड़े मंच के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला। किसी स्टर्लिंग टूर्नामेंट में सिर्फ एक ख़राब दिन दिल तोड़ने वाला हो सकता है।

मैं खिलाड़ियों, फैंस की दुख की कल्पना कर सकता हूं और उन पर क्या गुजर रही होगी ये भी समझता हूं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हार खेल का हिस्सा है। लेकिन, हमें याद रखना चाहिए कि इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए अपना सब कुछ दिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी भारतीय टीम के जज्बे और कभी न डगमगाने वाले उनके अडिग रवैये की सराहना की।

जय शाह ने एक्स पर लिखा, भले ही भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ गया हो, लेकिन उनकी यात्रा ने प्रेरणा की एक दमदार छाप छोड़ी है। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। आपने जिस तरह से क्रिकेट खेला। हमें उस पर गर्व है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment