Advertisment

सुहागन चुड़ैल में मेरे आउटफिट पर किया गया बारीकी से काम : निया शर्मा

सुहागन चुड़ैल में मेरे आउटफिट पर किया गया बारीकी से काम : निया शर्मा

author-image
IANS
New Update
hindi-nia-harma-pill-bean-on-handmade-red-outfit-for-uhagan-chudail-we-tried-out-many-different-colo

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस सुहागन चुड़ैल में लीड रोल निभाने वाली निया शर्मा ने बताया कि शो में उनकी आउटफिट को लेकर बड़ी सफाई और बारीकी से काम किया गया।

चुड़ैल का सिग्नेचर लुक तैयार करने के लिए निया के आउटफिट में स्टोनवर्क और एंब्रॉयडरी का काम किया गया है।

आउटफिट के बारे में बात करते हुए निया ने कहा, सुहागन चुड़ैल में मेरे किरदार निशिगंधा को कैसा दिखना चाहिए, यह तय करना एक एक्टर और फैशन लवर होने के चलते मेरे लिए वास्तव में रोमांचक था। शुरुआत में जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि इस रोल के लिए स्पेशल और यूनिक लुक की जरुरत है।

शो की स्टाइलिस्ट अनुराधा खुराना ने निया के रोल निशिगंधा के लिए आउटफिट तैयार की। उन्होंने ऑर्नेट ब्लाउज और लहंगे से लेकर स्टेटमेंट जूलरी तक, पूरी तरह से निया के लुक को तैयार किया।

उन्होंने कहा, किसी ऐसी आउटफिट को पहनना बेहद खास लगता है, जिसे एक डिजाइनर ने पूरी तरह से हाथ से बनाया हो। मुझे कहना होगा, मेरी स्टाइलिस्ट अनुराधा ने पहले मेरे विजन को अच्छे से समझा और फिर अपने टैलेंट से निशिगंधा के लिए इस शानदार रेड आउटफिट को तैयार किया।

निया ने आगे कहा, आउटफिट पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई। साथ ही इस पर अलग-अलग कलर्स, स्टाइल और टेक्सचर को आजमाया गया। फैंस से मिले फीडबैक ने लुक पर की गई सभी कोशिशों को सफल बना दिया।

सुहागन चुड़ैल का प्रीमियर 27 मई को रात 10.30 बजे कलर्स पर होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment