न्यूज़ 24-टुडे के चाणक्य एग्जिट पोल में गुजरात और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का अनुमान लगाया गया है।
एग्जिट पोल ने गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा को 61 प्रतिशत वोट शेयर दिया है। इससे साफ है कि राज्य की सभी 26 सीटों पर पार्टी की जीत होने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में 2019 के चुनाव में भी भाजपा को सभी 26 सीटों पर जीत मिली थी।
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 59 प्रतिशत वोट शेयर है। कहा गया है कि पार्टी राज्य की सभी 11 सीटों पर विजयी होगी।
पिछली बार पार्टी ने राज्य में 11 में से नौ सीटें जीती थीं।
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शनिवार को संपन्न हुआ और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS