Banner

बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क दोगुना किया

बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क दोगुना किया

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 13 Nov 2023, 09:20:01 PM
hindi-ndmc-double-it-parking-rate-in-view-of-riing-air-pollution--20231113203305-20231113205504

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

नई दिल्ली:   प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने निजी वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए उसके द्वारा प्रबंधित पार्किंग में मौजूदा पार्किंग शुल्क (ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों) को 31 जनवरी 2024 तक के लिए दोगुना करने का फैसला किया है।

सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 6 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के संशोधित कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए वैधानिक निर्देश जारी किया है।

“एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में सीएक्यूएम ने 21 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के संशोधित कार्यक्रम (चौथे चरण) को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए वैधानिक निर्देश जारी किए, ...जिसमें निजी परिवहन को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रावधान शामिल था।

इसलिए ...31 जनवरी 2024 तक एनडीएमसी अपने कर्मचारियों के माध्यम से प्रबंधित पार्किंग के लिए निजी परिवहन को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड / ऑन रोड) को मौजूदा दर से दोगुना तक बढ़ा दिया गया है।“

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 13 Nov 2023, 09:20:01 PM