जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिले में बनिहाल के रेलवे चौक पर कश्मीर से जम्मू की ओर आ रहे एक वाहन को रोका। जिसमें से 30 किलो कोकीन जब्त की गई।
कोकीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसी के साथ पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
यह ऑपरेशन एसएसपी रामबन और उनकी टीम को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर था। यह टीम लगातार ड्रग तस्करों और तस्करों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं। रामबन पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में कुख्यात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि साल 2022 में कुल 104 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 2023 में अब तक 36 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 2,500 किलोग्राम अफीम की भूसी, 30 किलोग्राम कोकीन, 10 किलोग्राम चरस, 200 ग्राम हेरोइन और 200 टेबलेट्स बरामद की गईं। 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 33 को पीआईटी एनडीपीएस के तहत हिरासत में लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS