Advertisment

मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर को कहा ओजी लवरबॉय, तुम्हारे जैसा कोई नहीं

मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर को कहा ओजी लवरबॉय, तुम्हारे जैसा कोई नहीं

author-image
IANS
New Update
hindi-mira-rajput-call-hubby-hahid-kapoor-og-loverboy-ay-there-no-one-like-you--20240209115104-20240

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

शाहिद कपूर की नवीनतम रिलीज तेरी बातों मैं ऐसा उलझा जिया की समीक्षा करते हुए मीरा राजपूत ने अभिनेता को ओजी लवरबॉय कहा है।

मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक स्नैप-शॉट शेयर किया, जिसे उन्होंने पूरी तरह से मनोरंजक बताया।

मीरा राजपूत ने पोस्‍ट में लिखा, यह एक बेहतरीन मनोरंजन, हंसी, मस्ती, डांस और अंत में दिल छू लेने वाली है। कृति सेनन आप इसमेें बिल्कुल परफेक्ट है।

शाहिद कपूर को ओजी लवबॉय कहते हुए उन्‍होंने कहा कि आपके जैसा कोई नहीं है। आपने मेरा दिल पिघला दिया और दिल से हंसाया है।

यह फिल्म एक इंसान और रोबोट के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है। यह किरदार आर्यन के बारे में बात करता है, जिसे एक आदर्श जीवन साथी नहीं मिल पाता है। लेकिन अमेरिका में एक आधिकारिक कार्य के दौरान उसकी मुलाकात एक आदर्श लड़की सिफरा से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में पता चलता है कि यह एक असंभव प्रेम कहानी है।

फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। इसमें कृति सेनन और धर्मेंद्र भी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment