नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने सदर बाजार में बढ़ते अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 62 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया।
दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि दुकान या प्रतिष्ठान के सामने सड़क पर अवैध अतिक्रमण के कारण बाजार संकरा हो जाता है, जिससे नागरिकों को परेशानी होती है।
एमसीजी ने दुकानदारों से अपनी दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण हटाने को भी कहा है। एमसीजी ने दुकानदारों से कहा कि इसके बाद अतिक्रमण पाए जाने पर दुकान सील कर दी जाएगी और नियमानुसार पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं और आने-जाने वालों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा, अतिक्रमण सुरक्षा की दृष्टि से भी घातक है। बाजार में आगजनी की पिछली घटनाओं के दौरान, यह पाया गया है कि अतिक्रमण ने राहत और बचाव टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी बाधा पैदा की है।
उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए एमसीजी बाजार के दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील करता रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS