Hindi Marathi Controversey: पवन सिंह ने बिना नाम लिए राज ठाकरे की धज्जियां उड़ा डाली. जी हां, भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह महाराष्ट्र में गैर मराठी भाषियों के साथ हो रहे विवाद पर गुस्से में हैं. बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह ने राज ठाकरे की एमएनएस को बिना नाम लिए ही सीधा जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जान चली जाए या शहीद हो जाऊं पर मराठी नहीं बोलेंगे. भोजपुरी सिंगर ने आगे कहा कि उन्हें मराठी नहीं आती फिर भी वे मुंबई में काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में उनको हिंदी बोलने का पूरा हक है.
महाराष्ट्र में भाषाई विवाद को गलत ठहराया
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने एक इंटरव्यू में बोलते हुए महाराष्ट्र में भाषाई विवाद को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती है. मेरा बंगाल में जन्म हुआ. मुझे हिंदी बोलने का अधिकार है. अगर महाराष्ट्र में रह रहे हैं और वहीं काम कर रहे हैं तो मराठी भाषा आना जरूरी है. यह कौन सी बात है? यह तो अहंकार और घमंड वाली बात है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की तरफ से हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि मैं काम करने मुंबई जाऊंगा. अधिक से अधिक ये लोग क्या करेंगे?
मरने से डर नहीं लगता
जान से मार देंगे. मरने से डर नहीं लगता. ऐसे मामले में अगर आम आदमी मर जाएगा तो शहीद हो जाएगा. मराठी नहीं आती है. नहीं बोलता हूं चाहे मुझे जान से मार दो. हालांकि भोजपुरी स्टार ने ये सारी बातें इशारे-इशारे में कही और किसी का नाम नहीं लिया. पवन सिंह ने महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार, यूपी और अन्य राज्यों के लोगों को सलाह दी कि वे अपना काम करते रह और हार ना माने. वे लगातार मेहनत करते रहें. कोई कुछ नहीं कर सकता. इससे पहले भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म के प्रीमियर के दौरान बड़ा बयान दिया था. उनसे महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद को लेकर सवाल किया गया था. इसे लेकर उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना है.