सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की विनर मनीषा रानी को सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जा रही थी।
एयरपोर्ट लुक की बात करें तो मनीषा ने व्हाइट क्रॉप टॉप, पेस्टल ब्लू क्रॉप जैकेट को वाइड लेग ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया।
उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला रखा और सनग्लासेस के साथ लुक को पूरा किया।
फोटोग्राफरों से बात करते हुए मनीषा ने कहा, आज मैं चंडीगढ़ जा रही हूं, एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग है।
हालांकि, उन्होंने प्रोजेक्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया।
बता दें कि मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 की रनर अप रही हैं। वह तिनकिया, जमना पार, तू दुनिया मेरी, नजर ना लागे और बारिश के आने से जैसे म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रही हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS