Banner

दिल्ली में घर की बालकनी से गिरे कैंसर मरीज की मौत

दिल्ली में घर की बालकनी से गिरे कैंसर मरीज की मौत

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 15 Nov 2023, 10:40:01 PM
hindi-man-fall-from-the-houe-balcony-die--20231115212106-20231115221956

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

नई दिल्ली:   बिहार के एक व्यक्ति की बुधवार तड़के पूर्वी दिल्ली में अपने तीसरी मंजिल के आवास की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान बिहार के गोपालगंज के मूल निवासी 47 वर्षीय शारदा नंद मांझी के रूप में की गई।

पुलिस के मुताबिक, सुबह 3.45 बजे मधु विहार थाने को सूचना मिली कि मांझी को उनके बेटे राहुल ने मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कॉल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और पूछताछ के दौरान पता चला कि मांझी कैंसर का मरीज था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, वह इलाज के लिए दिल्ली में अपने दामाद के पास आए थे और मैक्स अस्पताल में भर्ती थे।

मंगलवार को मांझी को घर ले जाया गया, क्योंकि डॉक्टरों ने हालत में सुधार लाने में असमर्थता जताई।

अधिकारी ने कहा, तड़के लगभग तीन बजे मांझी बिस्‍तर से उठे, लेकिन अपने घर की बालकनी से गिर गए। उन्हें मैक्स अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने कहा, अपराध और एफएसएल टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच कार्यवाही की गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 15 Nov 2023, 10:40:01 PM