उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फतेहपुर के एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया, गाजीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर लोदियानी गांव में गेहूं की फसल काटते समय खेत में रामू हाड़ा (35) की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पांच नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने आगे बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गाजीपुर थाने के एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर जमीनी विवाद के कारण अपराध को अंजाम दिया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS