उत्तर प्रदेश के एक गांव में रविवार रात रोड रेज की एक घटना में तीन लोगों ने 28 साल के एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब घुघुली थाने के अंतर्गत नारायणपुर गांव के निवासी सलमान पर बल्लो गांव के बाहर उस समय हमला किया गया जब उसकी मोटरसाइकिल एक साइकिल से टकरा गई।
एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सलमान मोटरसाइकिल चलाते समय विश्राम नाम के साइकिल सवार से टकरा गया।
इसके बाद विश्राम ने बल्लो गांव से अपने दोनों बेटों को बुलाया और तीनों ने मिलकर सलमान पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS