यूपी के बलिया जिले में एक सांड के हमले में 87 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सिकंदरपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दिनेश पाठक ने कहा कि बस्ती बुजुर्ग गांव के निवासी राज कुमार गुप्ता दिवाली के अवसर पर दीपक जला रहे थे, तभी आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS