दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रविवार को जूता बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि बी- 24, फेस 2, ट्रक मार्केट, मंगोलपुरी स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की कॉल देर रात करीब 2.30 बजे मिली।
गर्ग ने कहा, कुल 26 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS