महाविकास अघाड़ी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 48 सीटों को लेकर 6 मार्च को आखिरी दौरे की वार्ता करेगी। हालांकि, प्रकाश आंबडेकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी को कितने सीटें दी जाएंगी, इसे लेकर अभी-भी संशय बना हुआ है।
वंचित बहुजन अघाड़ी ने बीते सप्ताह इंडिया गठबंधन से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 27 सीटों की मांग कर सभी चौंका दिया था।
वहीं, आंबेडकर कई दफा दावा कर चुके हैं कि वो और उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर एमवीए उनके द्वारा मांग की गई सीटों पर विचार नहीं करेगी, तो वो सभी 48 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले सोमवार को एनसीपी-एसपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जीतेंद्र आव्हाड ने आंबडेकर से अपील की थी कि वो सीट शेयरिंग को लेकर जारी चर्चा में हिस्सा लें और भारत के लोकतंत्र, संविधान और लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं।
माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन वंचित बहुजन अघाड़ी को चार से पांच लोकसभा सीट दे सकती है। इसके अलावा तीन से चार सीटेंं गठबंधन के दूसरे साथियों को दी जा सकती है।
एनसीपी नेता ने कहा, इसके अलावा शेष 40 विधानसभा सीटें एमवीए के घटक दलों के बीच बांटी जाएगी, जिसमें कांग्रेस, एनसीपी-एसपी (शरद पवार), शिवसेना यूबीटी शामिल है। साथ ही, जरूरत पड़ने पर वे अपने सहयोगियों को भी समायोजित करेंगे।
बुधवार को होने वाली बैठक में शीर्ष अधिकारी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत करेंगे। बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिव सेना-यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, वीबीए अध्यक्ष आंबेडकर और छह अन्य छोटे दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS