कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में बिजली गिरने से बुधवार को दो भाइयों की मौत हो गई।
यह घटना भद्रावती शहर के हुनसाकट्टे जंक्शन पर हुई।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय बीरू और 30 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है।
दोनों अपने धान के खेत में कटाई के लिए तैयार फसल की रखवाली करने गए थे।इस दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।
शवों को भद्रावती सरकारी अस्पताल भैज दिया गया है। भद्रावती ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS