logo-image
लोकसभा चुनाव

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

Updated on: 27 Apr 2024, 04:25 PM

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के माउंट ब्यूटी में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के उत्तर पूर्व में स्थित माउंट ब्यूटी एक छोटा सा शहर है जो अल्पाइन नेशनल पार्क से घिरा हुआ है, जिसमें झीलें, जंगल और बर्फ के मैदान हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 1:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट और यात्री दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पहचान की औपचारिक पुष्टि होनी बाकी है।

विक्टोरिया पुलिस के अनुसार, वे विमान के एकमात्र यात्री थे।

राज्य के कंट्री फायर अथॉरिटी (सीएफए) के एक बयान में संकेत दिया गया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक संचालित ग्लाइडर था।

सीएफए ने कहा, दोपहर 2:13 बजे घटना नियंत्रण में और 3:34 बजे सुरक्षित मानी गई। आपातकालीन सेवा दल काफी समय तक घटनास्थल पर रहेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.