Advertisment

लैक्मे फैशन वीक में अदिति राव हैदरी, शहनाज गिल ने रैंप पर दिखाया जलवा

लैक्मे फैशन वीक में अदिति राव हैदरी, शहनाज गिल ने रैंप पर दिखाया जलवा

author-image
IANS
New Update
hindi-lfw-x-fdci-aditi-rao-hydari-hehnaaz-gill-take-centre-tage-a-howtopper--20240317161805-20240317

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और शहनाज गिल ने रविवार को लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) में रैंप पर अपने जलवे दिखाये। इवेंट में एक्टर अभिमन्यु दसानी ने भी हिस्सा लिया। इसका आयोजन फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के सहयोग से किया जा रहा है।

रैंप पर दीक्षा खन्ना द्वारा डिजाइन किये गये बैगी डेनिम जंपसूट में शहनाज गिल की अदाओं का जादू देखने को मिला। डिजाइनर ने एक्ट्रेस से कहा कि उनकी सुंदरता निखरकर बाहर आ रही है।

रैंप वॉक के बारे में शहनाज ने कहा, मुझे आज वॉक करना बहुत पसंद आया। यह बहुत कूल क्लेक्शन है। मुझे चुनने के लिए धन्यवाद।

उन्होंने अपने कपड़ों को यो ब्रो वाली वाइब बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे मैं अभी एयरपोर्ट चली जाऊँ।

अभिमन्यु ने निर्मोहा के लिए शो की शुरुआत की। अदिति शो स्टॉपर थीं। गहरे बैंगनी रंग के कपड़े पहने और हल्की सी चमक के साथ पूरी तरह रॉयल्टी की तरह लग रही थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment