जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले बुधवार से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है।
अनंतनाग जिले के कोकरनाग के जंगली इलाके से उजैर खान का शव बरामद किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कश्मीर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, उज़ैर खान मारा गया है और उसका शव बरामद कर लिया गया है।
इस बीच सोमवार शाम को मुठभेड़ स्थल से लापता जवान सिपाही प्रदीप सिंह का शव बरामद हुआ। 19 राष्ट्रीय राइफल्स के प्रदीप सिंह पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे।
अधिकारी ने कहा कि वह उस ऑपरेशन के दौरान लापता हो गए थे, जिसमें सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी सहित तीन सुरक्षा अधिकारियों की जान चली गई थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS